आज़ादी के वक्त के साथ-साथ भारत ने विध्वंस और निर्माण की कहानी को अपने जिस्म पर बखूबी उकेरा है. यह देश बंटवारे का दंश झेलकर जब खड़ा हुआ तो इसे युद्ध की विभीषिका से दो-चार होना पड़ा. कभी आपातकाल ने घेरा, कभी आतंकवाद के खूनी पंजों से इसका सामना हुआ. बावजूद इसके देश ने कई उपलब्धियां हासिल कर तिरंगा लहराया. इन 70 साल के अंदर भारत ने विज्ञान, चिकित्सा, खेल, फिल्म जगत समेत कई क्षेत्रों में अपना नाम रोशन किया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अटूट पहचान बनने के बाद, भारत अब अंतरिक्ष पर भी राज कर रहा है. इन 70 साल की उपलब्धियों की कहानी आप भी पढ़ें...
>> 1947 में भारत को आजादी मिलने के ठीक एक साल बाद पुरुष हॉकी टीम ने 1948 लंदन ओलंपिक जीतकर देश का नाम रोशन किया. अगले साल मुथम्मा बेलीप्पा भारतीय प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली पहली महिला बनीं. 1950 में भारत ने अपने संविधान को एक पूर्ण गणराज्य के रूप में अपनाया.